जेल में बंद सपा विधायक नाहिद हसन के चाचा के अवैध कब्जे पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

जेल में बंद सपा विधायक नाहिद हसन के चाचा के अवैध कब्जे पर चला योगी सरकार का बुलडोजर
शामली: जेल में बंद कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन के चाचा के अवैध कब्जे पर योगी सरकार का बुलडोजर चला है।
विधायक नाहिद हसन के चाचा सरवर हसन के अवैध कब्जे को प्रशासन ने मंगलवार को मुक्त कराया। सरवर हसन ने चकमार्ग व मंडी समिति की करीब दस बीघा भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था। प्रशासन की कार्रवाई से भूमाफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
मंगलवार को एसडीएम संदीप कुमार व सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना राजस्व टीम व भारी पुलिस बल के साथ नगर के भूरा रोड पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के निकट पहुंचे। तहसीलदार प्रियंका जायसवाल व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान भी टीम के साथ थे। टीम जेसीबी मशीन भी अपने साथ लेकर गई थी। राजस्व विभाग की टीम के द्वारा यहां पर भूमि की पैमाइश कराई गई। जिसके बाद भूमाफिया द्वारा कब्जाई गई मंडी समिति व चक मार्ग को कब्जामुक्त कराए जाने की कार्यवाही शुरू की गई। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में चकमार्ग व मंडी समिति की करीब दस बीघा भूमि कब्जामुक्त कराई गई।
इस दौरान चकमार्ग पर बनाये गए अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। इसके अलावा चकमार्ग पर उगाई गई गेंहू की फसल को भी नष्ट कर दिया गया। बताया गया है कि उक्त भूमि पर कैराना से समाजवादी पार्टी के वर्तमान विधायक नाहिद हसन के चाचा सरवर हसन द्वारा कब्जा किया गया था।

जिलाधिकारी जसजीत कौर के अनुसार पुलिस व प्रशासनिक टीम द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर मंडी समिति एवं चकमार्ग की करीब दस बीघा भूमि कब्जामुक्त कराई गई है। सरकारी भूमि पर किये गए अवैध कब्जों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्हें कब्जामुक्त कराने का अभियान निरंतर चलाया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments

देश