एडीएम ई ने किया नगर में सफाई व्यवस्था और पालिका कार्यालय का निरीक्षण, कर्मचारियों में मचा हड़कंप।
देवबंद: एडीएम ई डॉ. अर्चना द्विवेदी नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया साथ ही बाजारों और नगर के कई मोहल्लों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर पालिका कर्मियों को उचित निर्देश दिए, इसके बाद एडीएमई ने क्षेत्र के गांव झबीरन पहुंचकर नगर पालिका परिषद के कूड़ा घर का भी निरीक्षण किया।
शुक्रवार को नवरात्र और रमजान के पहले जुमे के अवसर पर बाजारों और नगर के कई क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए एडीएम ई डॉक्टर अर्चना द्विवेदी ने पालिका परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए साथ ही उन्होंने पलिका के रिकॉर्ड आदि का भी जायजा लेकर कमियों को दूर करने की नसीहत दी। इसके बाद एडीएम अर्चना द्विवेदी एसडीएम दीपक कुमार के साथ क्षेत्र के गांव झबीरन पहुंचे और नगर पालिका परिषद के कूड़ा घर का निरीक्षण किया। एडीएमए के निरिक्षण के दौरान नगरपालिका के कर्मचारियों की सांसे अटकी रही।
इस दौरान एसडीएम दीपक कुमार, ईओ धीरेन्द्र राय, स्वास्थ्य निरीक्षक पोपीन कुमार, स्वास्थ्य लीपक चौधरी विकास, सफ़ाई बाबू मोहम्मद सुफ़यान आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments