देवबंद: देवबंद-गंगोह बाइपास के बीच से होकर दारुल उलूम वक्फ को जाने वाले रास्ते से सड़क गायब हो गई। अनदेखी के चलते अब यहां सिर्फ ईंटे और पत्थर ही पड़े दिखाई देते हैं। लोगों में पालिका प्रति भारी रोष बना हुआ है।
मोहल्ला खानकाह में मंदिर के बराबर से होकर गुजर रहा मार्ग दारुल उलूम वक्फ और स्कूलों को जोड़ने के साथ ही कई कॉलोनियों में भी जाता है। जिस वजह से यहां हर समय आवाजाही रहती है। लेकिन नगर पालिका परिषद की अनदेखी के चलते यह मार्ग पिछले कई वर्षों से बदहाली पर आंसू बहा रहा है। अब तो इसकी हालत इतनी खराब हो गई है कि यहां सड़क तो बची नहीं, सिर्फ ईंट और पत्थर ही पड़े दिखाई दे रहे हैं। जिन पर लोग आए दिन हादसों का शिकार होकर चोटिल हो रहे हैं। महेंद्र कुमार, सचिन, अब्दुल रहीम, कलीम आदि का कहना है कि सड़क बनवाने की मांग वह पिछले काफी समय से करते आ रहे हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई ही नहीं हो रही है। वहीं, पालिकाध्यक्ष मो. जियाउद्दीन का कहना है कि जल्द ही सड़क को दुरुस्त कराया जाएगा।
0 Comments