देवी मेले का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, पालिका कर्मचारियों के उपस्थित न होने पर हुआ पारा हाई, ली जमकर क्लास।

देवी मेले का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, पालिका कर्मचारियों के उपस्थित न होने पर हुआ पारा हाई, ली जमकर क्लास।
देवबंद: उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने अचानक श्री त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मेले में पहुंच कर मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मेला में नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के उपस्थित ना होने पर राज्य मंत्री ने उनकी जमकर क्लास ली और मेला व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बुधवार की दोपहर अचानक राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह मेला परिसर पहुंचे जहां उन्होंने मेला परिसर का जायजा लिया, इस दौरान मेले में पाई गई खामियों और वहां नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों के मौजूद न होने पर राज्यमंत्री का पारा चढ़ गया और उन्होंने सभी को फौरन तलब किया और जमकर क्लास ली। मंत्री जी के अचानक मेले में पहुंचने की सूचना मिलने पर AC में आराम कर रहे है नगर पालिका कर्मियों में हड़कंप मच गया। 
इस दौरान राज्य मंत्री ने मंदिर परिसर के आसपास सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के साथ-साथ मेट और हवा के लिए पंखों व पीने के पानी की 24 घंटे व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया। इस दौरान राज्य मंत्री ने मेला कोतवाली पहुंचकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उनके रहने खाने की व्यवस्था की जानकारी ली और वहां तैनात पुलिसकर्मियों के भोजन व जलपान की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी नगर पालिका को सौंपी।
इस दौरान राज्य मंत्री ने लोगों से भी बातचीत की जिसमें लोगों ने राज्य मंत्री को बताया कि कड़ी गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की गई है जिस पर राज्यमंत्री ने तत्काल पालिका अधिकारियों को पीने के पानी की हर समय व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया और कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी और शिकायत नहीं होनी चाहिए।
इस दौरान एसडीएम दीपक कुमार, सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी, कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा, ईओ धीरेंद्र कुमार राय, मेला चेयरमैन मनोज सिंघल, विपिन गर्ग, राम मोहन सैनी, आनंद वर्मा, मुकुल कश्यप, अंकित कोरी, अंकित राणा, पवन धीमान, नगर पालिका से सुंदर लाल, मोहम्मद अकबर, विकास चौधरी, पोपीन कुमार आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश