देवबंद तहसील के नागल क्षेत्र में लाउडस्पीकर को लेकर सैकड़ों धार्मिक स्थलों को नोटिस।
बुधवार को थाना नागल पुलिस ने क्षेत्र के 218 धार्मिक स्थलों को नोटिस जारी किए। थाना प्रभारी सुभाष चंद्र गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र में 160 मंदिर, 55 मस्जिद तथा तीन गुरुद्वारे हैं। न्यायालय के आदेश पर सभी धार्मिक स्थलों को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम की धारा 3व4 के तहत नोटिस जारी किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकरों की आवाज दिन में 55 डेसीबल तथा रात के समय 45 डेसीबल निर्धारित है इससे अधिक आवाज पाए जाने पर संबंधित धार्मिक स्थल के जिम्मेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, साथ ही लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति भी निरस्त कर दी जाएगी।
0 Comments