काबुल: अफगानिस्तान की रूवित हिलाल कमेटी ने रविवार एक मई को ईद-उल-फितर की घोषणा की। अफगानिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख मौलवी अब्दुल हकीम के मुताबिक देश में चांद के सबूत मिल गए हैं और देश में रविवार को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अफगान गृह मंत्रालय के मुताबिक फराह, गजनी, कंधार और घोर से चांद के सबूत मिले हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की रुवित-ए-हिलाल समिति द्वारा ईद-उल-फितर की घोषणा की गई है।
तालिबान के प्रवक्ता और उप सूचना मंत्री जबीहुल्ला मुजाहिद ने भी ईद-उल-फितर की घोषणा की और सभी अफगानों को ईद की बधाई दी।
बता दें कि शव्वाल का चांद सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में नहीं देखा गया है, जिसके कारण वहां दो मई सोमवार को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी। शनिवार को ईद का चांद देखने के लिए सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में बैठकें बुलाई गईं, लेकिन चांद कहीं नजर नहीं आया, जिसके चलते खाड़ी देशों में सोमवार को ईद उल फितर मनाई जाएगी।
पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में भी ईद की घोषणा की गई।
पाकिस्तान के खैबर पख्तून के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के स्थानीय मौलवियों ने भी रविवार को ईद-उल-फितर की घोषणा की है। मिराली के स्थानीय फकीरन जामिया मस्जिद के मुफ्ती शेर अकबर ने शव्वाल चांद दिखने की घोषणा की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तरी वजीरिस्तान के अलग-अलग हिस्सों से चांद दिखने के सबूत मिलने का दावा किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौ लोगों ने विद्वानों के सामने गवाही दी कि चांद दिखाई दिया, जिसके बाद रविवार को ईद की घोषणा की गई।
0 Comments