सऊदी अरब में नहीं दिखा चांद, अरब देशों में सोमवार को मनाया जाएगा ईद-उल-फितर का त्यौहार।

सऊदी अरब में नहीं दिखा चांद, अरब देशों में सोमवार को मनाया जाएगा ईद-उल-फितर का त्यौहार।
रियाद: सऊदी अरब में आज शव्वाल का चांद नहीं देखा गया है, अब वहां सोमवार यानी दो मई को ईद-उल-फितर होगी, रविवार को वहां तीसवां रोज़ा होगा।
शव्वाल का चांद देखने के लिए सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में बैठकें हुईं, लेकिन चांद दिखने का कोई सबूत नहीं मिला।
सऊदी सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकों से अपील की थी कि वे रमजान की 29वीं तारीख की शाम को शव्वाल का चांद खुद देखने की कोशिश करें।
संयुक्त अरब अमीरात में भी शव्वाल का चांद नहीं देखा गया है और ईद-उल-फितर वहां सोमवार, 2 मई को होगी।
जबकि भारत में इतवार को 29वा रोजा होगा, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यहां ईद मंगलवार को होगी हालांकि रविवार को भारत में ईद का चांद देखने की उलेमा ने अपील की है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश