चेयरमैन ज़ियाउद्दीन अंसारी और जमालुद्दीन अंसारी की ओर से किया गया इफ्तार पार्टी का आयोजन, नगर के गणमान्य लोग हुए शामिल।

चेयरमैन ज़ियाउद्दीन अंसारी और जमालुद्दीन अंसारी की ओर से किया गया इफ्तार पार्टी का आयोजन, नगर के गणमान्य लोग हुए शामिल।
देवबंद: नगर पालिका परिषद जियाउद्दीन अंसारी और उनके पुत्र जमालुद्दीन अंसारी की ओर से भायला रोड पर स्थित मदरसा असगरया में एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ सपा नेता इमरान मसूद सहित नगर के गणमान्य लोगों और अधिकारियों ने शिरकत की।

इस अवसर पर पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा कि इफ्तार पार्टियां भाईचारे एकता और अमन का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि देश की एकता अखंडता और भाईचारे को इस समय मजबूत करने की बहुत जरूरत है।
एसडीएम दीपक कुमार ने देवबंद की गंगा जमुना तहजीब की तारीफ करते हुए कहा कि देवबंद के लोगों का आपसी प्यार और भाईचारा पूरी दुनिया में जाना जाता है।
सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने भी अमन शांति और भाईचारे को मजबूत करने पर जोर दिया।
युवा सपा नेता जमालुद्दीन अंसारी ने इफ्तार पार्टी में शामिल होने पर सभी नेताओं, अधिकारियों और नगर के गणमान्य लोगों का आभार जताया।
इस दौरान सभासद व मेला चेयरमैन मनोज सिंघल, सभासद विनय कुमार काका, कादीर अंसारी, अजय गांधी, चौधरी दिलशाद,  मोहम्मद शराफत, मोहम्मद सुफ़यान, चौधरी विकास, एसआई पोपीन कुमार, सभासद आसिफ गोड़ बड़ी संख्या में नगर के लोग मौजूद रहे

समीर चौधरी/रियाज अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश