खत्म शरीफ में भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने उलेमा के बयान सुन कर मांगी दुआएं, बाजारों में हुई रौनक तो सड़कों पर बनी जाम की स्थिति।

खत्म शरीफ में भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने उलेमा के बयान सुन कर मांगी दुआएं, बाजारों में हुई रौनक तो सड़कों पर बनी जाम की स्थिति।
देवबंद: रमजान मुबारक की 29वीं शब में हजारों की संख्या में नगर के साथ देहात और दूरदराज से पहुंचे लोगों ने दारुल उलूम देवबंद की मस्जिद ए रशीद, छत्ता मस्जिद और मर्कजी जामा मस्जिद में कुरआन पाक मुकम्मल होने पर अल्लाह के हुजूर हाथ उठाकर अपने गुनाहों से माफी और देश दुनिया में अमन सलामती की दुआएं मांगी। इस दौरान उलेमा लोगों को सीधे रास्ते पर चलने, इस्लाम के अनुसार जीवन जीने और रमजान के बचे हुए समय की कदर करने की नसीहत दी।

बता दें कि दारुल उलूम देवबंद की मस्जिदों में 29वीं शब में कुरआन ए पाक पूरा होता है और बड़ी संख्या में यहां लोग दूर-दूर से दुआ में शामिल होने आते हैं। लेकिन पिछले दो सालों से कोविड महामारी के चलते दुआ में लोग नहीं पहुंच पाए थे मगर इस बार भारी संख्या में यहां अकीदतमंद पहुंचे और दुआ की। शनिवार दोपहर बाद से ही दुआ के लिए रोजेदार पहुंचना शुरू हो गए थे और भारी भीड़ के कारण दारूल उलूम के आसपास की सड़कों पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। वहीं दुआ के बाद बाजारों में रौनक देखने को मिली और लोगों ने जमकर ईद की खरीदारी की।
शनिवार की रात को मस्जिद के छत्ता में जमीअत उलमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी ने दुआ कराई और लोगों को सीधे रास्ते पर चलने की नसीहत करते हुए हालात से वाकिफ कराया और अपना ताल्लुक अल्लाह से मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें रमजान के बचे हुए समय की कद्र करनी चाहिए और पूरे साल रमजान की तरह ही अल्लाह को राज़ी रखने की कोशिश करनी चाहिए। छत्ता मस्जिद में हाफिज अब्दुल रहमान मदनी और हाफिज खुबेब मदनी ने कुरआन पाक पूरा किया।
वहीं दारुल उलूम देवबंद की मस्जिद ए रशीद ने जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी के बेटे मौलाना हुसैन मदनी ने नमाज ए तरावीह में कुरान ए पाक पूरा किया। इस दौरान मौलाना महमूद मदनी ने देश और पूरी दुनिया में अमन और शांति की दुआ कराई, साथ ही उन्होंने देश के अमन भाईचरे और एकता को मजबूत करने के लिए लोगों से इस्लाम के शांति के संदेश को लोगों तक पहुंचाने की अपील की।
मर्कजी जामा मस्जिद में मौलाना मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी ने नमाज ए तरावीह में कुरान ए पाक पूरा करके दुआ कराई, जिसमें बड़ी संख्या में नगर के लोग शामिल हुए। इस दौरान मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी ने रमजान और कुरआन पाक की अहमियत पर अपना बयान किया और लोगों से अपील की वह बुराइयों को छोड़कर अच्छाई के रास्ते पर चलें और कुरआन के अनुसार अपना जीवन गुजारे। दारुल उलूम देवबंद की मस्जिद कदीम में मौलाना अजहद मदनी ने कुरआन पाक पूरा करके दुआ कराई।
दुआ में शामिल होने आए भारी संख्या में लोगों ने दुआ से पहले और दुआ के बाद नगर के बाजारों में ईद की जमकर खरीदारी की जिसके कारण बाजारों में देर रात तक खूब रौनकें देखने को मिली।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश