सपा नेता सिकंदर अली ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए किया समाजवादी पार्टी छोड़ने का ऐलान।

सपा नेता सिकंदर अली ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए किया समाजवादी पार्टी छोड़ने का ऐलान।
देवबंद: मुसलमानों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए लगातार समाजवादी पार्टी को निशाना बना रहे और बीजेपी नेताओं से नजदीकियां बढ़ा रहे सपा नेता सिकंदर अली ने रविवार को समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सिकंदर अली लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े थे और वह पार्टी के पूर्व जिला महासचिव और पूर्व सभासद रह चुके हैं। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर मुसलमानों के साथ छल करने और उन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि 90% मुस्लिमों का वोट लेने के बावजूद अखिलेश यादव मुस्लिमों के उत्पीड़न और शोषण की घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं जिससे उनकी मानसिकता का अंदाजा लगाया जा सकता है, वह मुलायम सिंह यादव की बनाई हुई समाजवादी पार्टी और समाप्तवादी पार्टी बना रहे हैं।

उन्होंने ने कहा कि आज सपा के कद्दावर नेता आजम खां लंबे समय से जेल में बंद उनके लिए अखिलेश यादव ने जमीनी स्तर पर कोई सँघर्ष नही किया, तीसरी बार के विधायक नाहिद मुनव्वर हसन के लिए अखिलेश यादव चुप है, बरेली में विधायक शहजिल इस्लाम के लिए अखिलेश यादव ने बोलना तक गवारा नही किया।
सपा मुखिया अखिलेश यादव की वजह से मुस्लिमो की भाजपा से दुश्मनी बढ़ी और अखिलेश यादव एक कायर की तरह घर में घुस गए जिस समाज की वजह से उन्हें 111 सीट विधानसभा मे मिली उस समाज की हमदर्दी मे एक शब्द तक नही बोले अब मुस्लिम समाज उनकी नीति व नियत को समझ चुका है भविष्य में शायद मुस्लिम उन पर विश्वास ना कर पाए।
उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम का फर्जी सेकुलरिज्म व समाजवाद से मन भर चुका है अब देश हित व राष्ट्रहित मे आगे दो कदम बढाकर सबका साथ व सबका विकास के नारे के तहत नई राजनीति का अध्याय मुस्लिम लिखने का काम करेगा।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश