मासूम हया मसूदी ने पहला रोज़ा रख कर की अल्लाह की इबादत, घर के बड़ों ने दुआओं से नवाजा।

मासूम हया मसूदी ने पहला रोज़ा रख कर की अल्लाह की इबादत, घर के बड़ों ने दुआओं से नवाजा।
देवबंद: देवबंद के मशहूर समाजसेवी, नगर सुरक्षा एवं शांति समिति के पूर्व अध्यक्ष मरहूम इसरार अहमद मसूदी (पटवारी जी) की पौत्री और फ़ैज़ी मसूदी की बेटी हया मसूदी ने माहे रमज़ान में पहला रोज़ा रखा है।
इस मौके पर एक मुखतसर तक़रीब का इनेक़ाद "इफ़्तेख़ार मंज़िल" में किया गया। जहां अपनी दुआइया कलमात में क़ारी फौज़ान ने कहा कि "यह महीना अल्लाह की रहमत, बरकत, अज़मत का ख़ास महीना है। इसमें हर नेक अमल अपना अलग मक़ाम रखता है। जिसमे रोज़ा बड़ी नेमत और फ़ज़ीलत का बाइस है। बच्चों को इन नेक अमल की आदत इबतादाई उम्र से डालनी और बतानी चाहिए। जिससे घरों में ख़ैर ओ बरकत और शरीयत की पाबंदी हो। जो हमारे लिए निजात का सबब बने।
इस मौके पर सय्यद फ़ख्रुल हसन, उस्मान इलाही, अंसार मसूदी, नोमान, ज़ैद, अब्दुल्ला, सय्यद वजाहत शाह, शाह फैसल, असद सिद्दीक़ी, नबील मसूदी, अज़ीम, नदीम, रेहान अहमद मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश