देवबंद: नगर पालिका परिषद देवबंद के तत्वावधान में इस मेला पण्डाल मे विशाल माँ भगवती जागरण का आयोजन किया गया। मेला चैयरमेन मनोज सिंघल ने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए स्वयं भी सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया व आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियतों के लिए मेला कमेटी को जरूरी दिशानिर्देश दिये।
माँ भगवती के जागरण में माता का विशाल दरबार और सुंदर झांकी अत्यंत मनोहर थी। मुख्य अतिथियों मे से कार्यक्रम में पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने माता का माल्यार्पण कर जागरण में आए श्रद्धालुओं को श्री त्रिपुर माँ बाला सुंदरी के बारे मे कहाँ सिद्ध पीठ माँ बाला सुंदरी की महिमा का वर्णन शब्दों मे किया ही नहीं जा सकता, वो तो हम सभी पर माता की तरह स्नेह बरसाती रहती हैं व अपना आशीर्वाद सभी भक्तों पर बनाएं रखती हैं।
कार्यक्रम मे मुख्य गायक "राजी बोल जा" फेम हरजीत दीवाना ने सैल्फी लेनी हैं मैय्या दे नाल, मैय्या जी दे दो डेट,राजी बोल जा कान्हा मे तेरी ला दूँ पाजेब आदि सुंदर भजनो से श्रद्धालुओं को भक्ति में रमकर झूमने पर मजबूर कर दिया।
वही एक ओर कलाकार आशू वर्मा ने भी जो राम को लाएं हैं जैसे कई भजन का कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया।झांसी कलाकार योगेश दमनिया, गायक मीनू शर्मा आदि ने भी भक्तों को खूब मंत्रमुंग्ध किया।
कार्यक्रम अंंकित जैन, योगेंद्र जी, अजय गर्ग, शुभमराज सिंघल, राघव, राजकिशोर गुप्ता आदि ने अलग अलग व्यवस्थाओं में माता की स्तुति की। पूर्व जिला पंचायत सदस्या ने भी जागरण में माँ भगवती श्रंगार कर माता की स्तुति की।मेला चैयरमेन मनोज सिंघल ने जागरण में आएँ सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन व स्वागत किया और कार्यक्रम संयोजक विकास पुण्डीर (जहान गार्डन) व सह-संयोजक रविंद्र चौधरी मिरगपुर की भी सुंदर व भव्य कार्यक्रम के लिए प्रशंसा की।
कार्यक्रम संयोजक विकास पुण्डीर व सह-सयोजक रविंद्र चौधरी ने अतिथियों का पटका पहना कर व सम्मान पत्र देकर अभिवादन किया।कार्यक्रम में श्री अरुण गुप्ता, श्री देवीदयाल शर्मा, विपिन गर्ग,श्री दीपकराज सिंघल, मोहि, ईशान, हैप्पी नागर अमित राठी, सुधीर आदि लोग व्यवस्थाओं में लगे रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments