दिल्ली में हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस के दौरान पथराव के बाद तनाव, कई राउंड फायरिंग, एक पुलिस कर्मी सहित कई घायल।

दिल्ली में हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस के दौरान पथराव के बाद तनाव, कई राउंड फायरिंग, एक पुलिस कर्मी सहित कई घायल।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार की शाम दो संप्रदायों के बीच भीषण झड़प हो गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए।

दिल्ली के जहांगीरपुर की ओर जा रहे जुलूस पर पथराव किया गया। दिल्ली के जहांगीरपुरी में, दो समुदाय के बीच जबरदस्त हंगामा हुआ। हनुमान जयंती के अवसर पर जुलूस के दौरान पथराव किया गया। इसमें पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए। घायलों को जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पथराव के साथ ही दो से तीन राउंड गोलियां भी चलाई गईं। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।
मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है, अन्य जवानों को स्थिति को संभालने के लिए भेजा गया है, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर हैं और लोगों से बातचीत कर स्थिति को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली ।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, शनिवार को हनुमान जयंती जुलूस के दौरान ये घटना हुई जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, पुलिस का फ्लैग मार्च जारी है,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोषियों पर सख्त कार्येवाही की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments

देश