"स्कूल चलो अभियान" के तहत नामांकन मेले का आयोजन, राज्य मंत्री ने झंडी दिखाकर की स्कूल चलो अभियान की शुरुआत, शिक्षकों को दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन।

"स्कूल चलो अभियान" के तहत नामांकन मेले का आयोजन, राज्य मंत्री ने झंडी दिखाकर की स्कूल चलो अभियान की शुरुआत, शिक्षकों को दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन।
देवबंद: "स्कूल चलो अभियान" के तहत नामांकन मेले का भव्य कार्यक्रम उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम दुगचाडी में पूरे ब्लॉक के अध्यापकों द्वारा प्रारंभ किया गया।
जिस का शुभारंभ कुंवर बृजेश सिंह राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की। इस दौरान मेधावी बच्चों को किताबें कापियां आदि देकर पुरस्कृत करने के साथ ही शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए राज्य मंत्री लोक निर्माण कुंवर बृजेश सिंह ने कहा शिक्षा से जीवन में चारों ओर उजाला फैलता है, सरकार बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं, बच्चे शिक्षा प्राप्त करके देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान देंगे, शिक्षा ही ऐसा धन है जो कोई हमसे छीन नहीं सकता तथा शिक्षा ग्रहण कर हम शासन प्रशासन में अहम योगदान अदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा सभी अध्यापक मन लगाकर बच्चों को ऐसी शिक्षा प्रदान करें जो उनके साथ-साथ उनके माता-पिता उनके परिवार जन के लिए भी प्रेरणादायक हो।
जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह ने कहा शिक्षा ज्ञान विज्ञान हमें और समाज के जीवन में एक सुधार लाता है आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा एडवोकेट, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि देवबंद विजय त्यागी, योगराज सिंह मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा ने कहा आज के बच्चे ही कल का भविष्य है बड़े-बड़े राजनेता बड़े बड़े अधिकारी सरकारी स्कूलों से पढ़कर ही उच्च पदों पर पहुंचे हैं।
जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र शर्मा सोनित, कश्यप, उपेंद्र चौधरी, राहुल वीरपुर ने कहा हमारे बच्चों को नियम से रोजाना स्कूल आना चाहिए बच्चे शिक्षा ग्रहण करके अपने साथ-साथ अपने परिवार का नाम भी रोशन करते हैं।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ.संजय डबराल ने शिक्षा की अहमियत उजागर करते हुए स्कूल चलो अभियान की संपूर्ण जानकारी दी और कार्यक्रम में आने वाले सभी मेहमानों का आभार जताया।

इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार,मनोज शर्मा, अनुज पवार, डॉ वरुण योगी, कंवर सिंह, रितु धामा, विनीता श्रीवास्तव, मीना कुमारी, शशि प्रभा असद द्वारा अतिथियों का शाल उड़ाकर विस्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नेहा शर्मा एवं भावना जैन ने किया। इस अवसर पर देवबंद ब्लॉक के सभी अध्यापक गण और प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा उठाई समस्याओं का समाधान का आश्वासन मंत्री बृजेश सिंह द्वारा दिया गया। 
गौरतलब है कि प्रोग्राम में शामिल कई शिक्षकों ने दबी जुबान बताया कि इस कार्यक्रम की खास बात यह थी कि जहां ब्लॉक के वरिष्ठ शिक्षकों को आम आदमी की भीड़ में बैठाया गया वहीं कई सीनियर उर्दू अध्यापकों को भी कार्यक्रम में नजर अंदाज किया गया

समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश