उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच ने छबीला लगाकर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को पिलाया ठंडा और मीठा शरबत।
इसी के तहत नगर के अग्रणी सामाजिक संस्था उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच ने कड़ी गर्मी से श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए छबीला लगाकर ठंडा और मीठा शरबत पिलाया।
बताया जा रहा है कि दो साल बाद लगे देवबंद के श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में इस बार पिछले वर्षों से काफी ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड है, जिन की सेवा में लगातार नगर के कई सामाजिक और राजनीतिक संगठन लगे हुए हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच ने भी इसी कड़ी के तहत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह के नेतृत्व में छबीला लगाकर श्रद्धालुओं को ठंडा और मीठा शरबत पिलाया।
इस दौरान चौधरी ओमपाल सिंह, अंग्रेज पवार, विजय बजाज, मोहम्मद हनीफ, वीर सिंह, रेखा, बबली, सुखबीर, रहतु त्यागी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments