मीट व्यापारियों के आरोप पर बोले पूर्व सभासद सिकंदर अली, मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत दी गई तहरीर, अवैध कटान को लेकर सीएम से करूंगा मुलाक़ात।

मीट व्यापारियों के आरोप पर बोले पूर्व सभासद सिकंदर अली, मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत दी गई तहरीर, अवैध कटान को लेकर सीएम से करूंगा मुलाक़ात।
देवबंद: मीट व्यापारियों द्वारा हड़ताल कर कोतवाली में तहरीर देकर मौहल्ला बड़ज़ियाउलहक निवासी पूर्व सभासद सिकंदर अली गोड पर अवैध वसूली व दुकानों पर बुलडोजर चलाने की धमकी देने के मामले में पूर्व सभासद ने इसे उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र बताया और कहा कि वह इस संबंध सीएम से मुलाक़ात करेंगे।
सिकंदर अली ने मीडिया को जारी अपने एक बयान में बताया कि नगर में कुछ सपा नेताओं के संरक्षण में अवैध रूप से मीट कटान का धंधा चल रहा है और वह पुलिस प्रशासन के नाम पर गरीब मीट विक्रेताओं को डरा धमका कर हर महीने उनसे लाखों रुपए की वसूली करते हैं। उन्होंने कहा कि देवबंद में कोई सलाटर हाउस नहीं है और मात्र एक व्यक्ति के पास ही फैक्ट्री से मीट सप्लाई का लाइसेंस है, लेकिन कुछ दलाल किस्म के व्यक्ति स्थानीय पुलिस कर्मियों से मिलकर अवैध कटान का धंधा चलाते हैं जिसे चलने नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ कोतवाली में दी गई तहरीर राजनीतिक षड्यंत्र है और मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं।
उन्होंने कहा कि लाइसेंसधारी मीट व्यापारियों से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है वह फैक्ट्री से गोश्त लाकर नगर में बेचे लेकिन नगर में अवैध कटान नहीं होने दिया जाएगा और वह इस संबंध में ईद के बाद लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और पूरे मामले से उन्हें अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान उनके या उनके परिवार को कोई क्षति हुई तो उसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा।


समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश