पंचायतीराज दिवस पर चौपालों का आयोजन कर समस्याओं के निस्तारण के साथ दी पंचायत विभाग की योजनाओं की जानकारी।
देवबंद: राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर देवबंद ब्लाक की सभी 64 ग्राम पंचायतों में चौपालों का आयोजन हुआ। चौपाल में अधिकारियों ने समस्याओं का निस्तारण कराया। साथ ही ग्रामीणों को पंचायत विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई।
रविवार को ग्राम पंचायतों में आयोजित हुई चौपालों के दौरान एसडीएम दीपक कुमार, तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा और बीडीओ आजम अली ने लबकरी, नूनाबड़ी, साखन कलां में हुई चौपालों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि सरकार की मंशा है कि ग्राम पंचायतों में पंचायत संबंधी कार्यों का निपटारा किया जाए, ताकि लोग संबंधित विभागों के चक्कर न काटें।
बताया कि पंचायत घरों में ही जाति, आय, जन्म-मृत्यु, किसान सम्मान निधि और मनरेगा संबंधी कार्यों को निपटाने के लिए ग्राम प्रधान और सचिव को तैनात किया गया है जो ग्रामीणों को शिकायतों का समाधान मौके पर ही करेंगे। ग्रामीणों ने मनरेगा जॉब कॉर्ड, वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, कृषि तथा राजस्व विभाग आदि से संबंधित शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं। इनमें कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जबकि अन्य का जल्द समाधान कराने को संबंधित विभाग को निर्देशित किया।
समीर चौधरी।
0 Comments