दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा मुसलमानों के खिलाफ एकतरफा हो रही कार्रवाई

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा मुसलमानों के खिलाफ एकतरफा हो रही कार्रवाई
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हाल ही में हिंसा को लेकर मोदी सरकार को घेरा है और कहा है कि दिल्ली हिंसा को लेकर पुलिस मुसलमानों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई कर रही है।
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने कहा कि अगर कोई क़ानून अपने हाथ में ले रहा है, तो आप कार्रवाई कीजिए, आपको कोई रोक नहीं रहा है. लेकिन उसके लिए क़ानूनी प्रक्रिया का पालन होना चाहिए, लेकिन पुलिस ऐसा नहीं कर रही है।

उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि इस मामले में एकतरफ़ा मुसलमानों की गिरफ़्तारी की जा रही है. ओवैसी ने कहा- दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना कह चुके हैं कि जहाँगीरपुरी में जो जुलूस निकाला गया था, वो बिना अनुमति के निकाला गया था. पुलिस की अनुमति के बिना ऐसी यात्रा निकालते हैं और उसमें हथियार होते हैं. तलवारें होती हैं, पिस्टल होता है, तो पुलिस क्या ख़ामोश तमाशाई बनकर बैठी थी. या पुलिस गूंगी हो गई थी, अंधी हो गई थी. आपने बिना अनुमति के जुलूस कैसे निकालने दिया।

उन्होंने कहा कि धार्मिक जुलूस में हथियार की क्या ज़रूरत है. जब आप धार्मिक जुलूस निकालते हो, तो उसमें हथियार की क्या ज़रूरत है. हथियार साथ रखते हैं, फिर भड़काने वाले नारे लगाते हैं. क्यों? आपने मस्जिद के सामने जाकर वहाँ झंडा क्यों लगाया? हनुमान जयंती के दौरान दिल्ली के जहाँगीरपुरी इलाक़े में हिंसा हुई थी. इसमें नौ लोग घायल हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ़्तार किया है।

Post a Comment

0 Comments

देश