"स्कूल चलो अभियान" के अंतर्गत नामांकन मेले का आयोजन, सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाने में अभिभावक और अध्यापक की मुख्य भूमिका: एसडीएम।

"स्कूल चलो अभियान" के अंतर्गत नामांकन मेले का आयोजन, सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाने में अभिभावक और अध्यापक की मुख्य भूमिका: एसडीएम।
देवबंद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर सोमवार को ब्लॉक देवबन्द के प्राथमिक विद्यालय नगली नूर में "स्कूल चलो अभियान" के अंतर्गत नामांकन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों के सम्मानित लोगों सहित अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
नामांकन मेले का आरम्भ मां सरस्वती की मूर्ति पर दीपक जलाकर किया गया। छात्र/छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत और शिवानी शर्मा ने गीत प्रस्तुत किया। अध्यक्षता पूर्व प्रधान विक्रम सिंह और संचालन रोबिन मित्तल ने किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री डॉक्टर पवन सँवाई ने कहा कि "वर्तमान सरकार ने गत छ: वर्षों में प्राथमिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया है। समस्त सुविधाएं सरकार दुवारा विद्यालय स्तर पर उपलब्ध कराई गईं हैं। उन्होंने कहा कि "शिक्षा अचूक हथियार है।।इसे सबको प्राप्त करना चाहिए"।
उपज़िलाधिकारी देवबन्द दीपक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि "निरंतर अभिभावक संपर्क से छात्र संख्या मे वृद्धि और ठहराव होगा।इसलिए माह में एक बार अभिभावक सम्पर्क ज़रूर होना चाहिए"। खंड शिक्षा अधिकारी देवबन्द संजय डबराल ने अध्यापकों और अभिभावकों से "स्कूल चलो अभियान" को सफल करने का आह्वान करते हुए कहा कि "परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या निरंतर बढ़ी है। इस संख्या में बढ़ोतरी होनी चाहिए। अध्यापक नवाचार, पुस्तकालय, खेल-कूद और स्वच्छ वातावरण की ओर विशेष ध्यान दें। इनके अलावा बीड आज़म अली, डीसी वरुण कुमार ने भी विचार रक्खे।
इसे दौरान सम्मानित मंच दुवारा बाबूपुर ग्राम प्रधान मंगलेश कुमार, नगली नूर प्रधान अंजना देवी अधियापिका सोनिया सहित शिक्षण सत्र 2022 में विशेष अंक प्राप्त करने वाले प्राथमिक और कस्तूरबा बालिका विद्यालय के बालक-बालिकाओं के भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान लाल वाला विकास सिंह, ग्राम सचिव जितेंद्र, संजय जोशी, डॉक्टर संजय उपाध्याय, शिव कुमार, इस्लाम उर रहमान, सय्यद वजाहत शाह, रामशरण, महकार सिंह, अंकुश कौशिक, धर्मेंद्र, हरेंद्र मलिक, फरीदी जमाल, शिवचरण कुमार, अरविंद कुमार, अरुण शर्मा, अवधेश कुमार, रेशु रानी, आकांशा, रवीना राजपूत, मुंद्रिका यादव, कल्पना शर्मा, सुदेश देवी, मीनू होरा, निधि सिंहवाल आदि उपस्थित रहे।
अंत में नामांकन मेला संयोजक चौधरी अनिल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश