जहांगीरपुरी हिंसा के बाद देवबंद प्रशासन हुआ अलर्ट, नगर में बिना अनुमति नहीं निकलेगी शोभायात्रा, गैरकानूनी रूप से लाउडस्पीकर का प्रयोग करने वालों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई।
देवबंद: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शोभा यात्रा व अन्य धार्मिक यात्राओं पर बिना अनुमति पाबंदी लगाने और नई जगहों पर लाउडस्पीकर के प्रयोग पर रोक के आदेश के बाद देवबंद प्रशासन भी सख्त हो गया है।
एसडीएम देवबंद ने नए नियमों के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बिना अनुमति कोई भी शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी, साथ ही गैर कानूनी रूप से लाउडस्पीकर का प्रयोग करने वालों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम देवबंद दीपक कुमार ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले से अवगत कराते हुए कहा कि नगर में बिना अनुमति कोई शोभायात्रा नहीं निकलेगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी गैरपरंपरागत यात्रा को अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति शोभायात्रा निकालने वाले आयोजकों को जेल जाना पड़ेगा
एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि नई जगहों पर लाउडस्पीकर लगाने के लिए अनुमति जरूरी है साथ ही गैर कानूनी रूप से लाउडस्पीकर का प्रयोग करने वालों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
देवबंद एसडीएम ने सभी सर्किल के थाना प्रभारियों और सीओ को ये नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। हल्का लेखपालों द्वारा ग्राम प्रधानों को भी इस संबंध में सूचना भेजी गई है।
बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हाल ही में शोभा यात्रा को लेकर हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अलर्ट हो गई है और सरकार ने जरूरी कदम उठाते हुए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसके बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ देवबंद प्रशासन ने भी जरूरी और सख्त कदम उठाना शुरू कर दिए हैं।
देवबंद एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि शासन के आदेशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आदेशों का पालन ना करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी।
0 Comments