मनरेगा में प्रतिवर्ष 200 दिन दिया जाए काम, खेत मजदूर यूनियन ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन।
देवबंद: अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने बढ़ती महंगाई के मद्देनजर हर वर्ष मनरेगा के तहत 200 दिन कार्य दिलाने और मनरेगा मजदूरी की रकम बढ़ाए जाने की मांग प्रधानमंत्री से की है।
राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के पदाधिकारी गुरुवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम दीपक कुमार को सौंपा। पीएम को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि बढ़ती महंगाई ने आमजन खासतौर पर गरीबों की कमर तोड़ दी है। ऐसे में मांग है कि मनरेगा के तहत प्रतिवर्ष 200 दिन कार्य दिया जाए और मनरेगा का बजट बढ़ा 600 रुपये मजदूरी की जाए। ज्ञापन में महंगाई पर अंकुश लगाने, मनरेगा को कमजोर करने के प्रयासों पर रोक लगाने, सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण न करने, खेत भट्ठा मजदूरों के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली श्रेणी के राशन कार्ड बनवाने की मांग की गई। इस मौके पर जिला संयोजक कैलाशचंद, कुलदीप, सोनू कुमार और पाल्लाराम प्रजापति आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments