देवबंद: वर्तमान में देश की राजनीति में अल्पसंख्यखों, दलितों, शोषितों, वंचितों, पीड़ितों और अन्य वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली आल इंडिया मजलिस इत्ताहाद उल मुस्लिमीन के सहारनपुर के जिलाध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने
देवबंद के मोहम्मद कलीम माज़ को देवबन्द नगराध्यक्ष नियुक्त किया है।
नगराध्यक्ष का पद मिलने के बाद मोहम्मद कलीम माज़ ने कहा है कि "उनका पहला उद्देश्य पार्टी की नीतियों को आम करना, सभी वर्गों को दल से जोड़ने का अथक प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि वर्तमान में बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी एक मात्र लीडर हैं जो हर धर्म-जाती और वर्ग के अधिकारों के लिए संसद से सड़क तक आवाज़ बुलंद करते हैं। मोहम्मद कलीम माज़ की नियुक्ति पर मजलिस कार्यकर्ताओ ने हर्ष जताया है और आशा व्यक्त की है कि वह अपनी भरपूर सेवा पार्टी को देंगे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments