विधायक आशु मलिक के पिता का इंतकाल, सांसद हाजी फजलुर्रहमान सहित जिले भर के राजनेताओं ने किया गम का इजहार।
सहारनपुर: सहारनपुर देहात से समाजवादी पार्टी के विधायक और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी आशु मलिक के पिता का गुरुवार की देर शाम निधन हो गया है, उनके निधन की खबर से राजनीतिक हल में शोक की लहर दौड़ गई।
गाजियाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नूर मलिक ने बताया,कि मरहूम को कल (शुुक्रवार) अपने पैतृक गांव बडकली के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने सहारनपुर देहात विधानसभा से विधायक आशू मलिक के वालिद के इंतकाल पर दुख प्रकट करते हुए दुख की इस घड़ी में वह पीड़ित परिवार के साथ हैं।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि आशू मलिक के वालिद सादा मिज़ाज और मिलनसार शख्सियत के मालिक थे।
बेहट विद्यायक उमर अली खान ने भी आशू मलिक के वालिद के इंतकाल पर गहरे रंज ओ ग़म का इज़हार किया है और कहा कि अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह अता करे और घर वालों को इस दुख को बर्दाश्त करने की हिम्मत दे। पूर्व विधायक माविया अली, पूर्व मंत्री सरफ़राज़ खान, कारी राव साजिद, असद जमाल फैजी, युवा नेता हारून काजमी ने भी ग़म का इज़हार किया है।
उधर, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मजाहिर हसन मुखिया, वरिष्ठ सपा नेता फिरोज आफताब, नानौता के पूर्व चेयरमैन मौहम्मद अफजाल खान, पूर्व मंत्री विनोद तेजियान एडवोकेट, हाफिज मौहम्मद उवैस, बिलाल सहारनपुर आदि दुख जताते हुए मरहूम की मगफिरत की दुआ की।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments