देवबंद: प्रसव पीड़ा होने पर प्रसव के लिए प्रसूता को सीएचसी लाए जाने के दौरान रास्तें में ही एंबुलेंस में आशा और ईएमटी ने डिलेवरी करानी पड़ी। हालांकि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
गरुुवार को देवबंद के गांव चेतनपुरी निवासी सीटू की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार को गांव की आशा बहू बालेश सरकारी एंबुलेंस में लेकर सीएचसी आ रही थी। लेकिन रास्तें में ही अचानक सीमा की प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी तो एंबुलेंस को सड़क किनारे रोक उसी में प्रसव कराया गया। प्रसव के सफलता पूर्वक होने पर ईएमटी मोहित कुमार और पायलट प्रशांत यादव एवं आशा बहू बालेश ने जच्चा-बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां दोनों स्वस्थ हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments