बलदेव सिंह शूटिंग रेंज के खिलाड़ियों ने दादरी और बुलंदशहर में झटके गोल्ड और सिल्वर मेडल।
देवबंद: बलदेव सिंह शूटिंग रेंज के शूटरो ने दादरी और बुलंदशहर में आयोजित हुई अलग-अलग प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर अपना और नगर का नाम रोशन किया है।
दादरी में आयोजित सत्येंद्र कुमार शूटिंग रेंज की प्रतियोगिता में अंशुल कुमार ने एयर राइफल में प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल जीता जबकि एयर पिस्टल आईएसएसएफ में प्रवीण देशवाल ने 571 अंक प्राप्त करके सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं वंशराज ने भी 571 अंक प्राप्त कर कांस्य मेडल हासिल किया।
उधर, बुलंदशहर में आयोजित प्रथम प्रसाद शुटिंग रेंज के मुकाबलों में बलदेव शूटिंग रेंज प्रतियोगिता में एयर राइफल में आयुष्मान ने 578 अंकों के साथ सिल्वर मेडल, एयर राइफल में अंशुल कुमार ने 370 अंक प्राप्त कर ब्राऊन मेडल हासिल किया। जबकि आशुतोष कपिल, अनुशंका शर्मा, वंशराज ने सिल्वर मेडल हासिल किए।
मुकाबलों में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए जलवा बिखेरा और अपना व नगर का नाम रोशन किया। बलदेव सिंह शूटिंग रेंज के चेयरमैन पदम मलिक ने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना की।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments