खूंखार कुत्ते लोगों के साथ जंगली जानवरों को भी बना रहे हैं अपना शिकार, अब बारहसिंघा को किया घायल।
देवबंद: खूंखार कुत्ते लोगों के साथ ही जानवरों पर भी हमलावर हो रहे है। दो दिन पूर्व मोहिउद्दीनपुर में हिरण के बच्चे पर हमले के बाद क्षेत्र के गांव बिलासपुर में जंगल से भटक कर आए बारहसिंघा को आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया। दिया। ने अपना शिकार बनाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने कुत्तों को खदेड़ा और घायल बारहसिंघा को वन विभाग की टीम को सौंपा।
दो दिन पूर्व गांव मोहिउद्दीनपुर गांव कुत्तों ने एक हिरन के बच्चे को गंभीर घायल कर दिया था। उसे ग्रामीणों ने बमुश्किल बचाते हुए वन विभाग को सौंपा था। सोमवार को तहसील क्षेत्र के गांव बिलासपुर में जंगल से भटक कर एक बारहसिंघा आ पहुंचा। जिसे आवारा कुत्तों ने घेर लिया और उसे नोचना शुरू कर दिया। यह देख ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और लाठी-डंडों से कुत्तों को मारपीट कर भगाते हुए बारहसिंघा को बचाया। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी।
मौके पर पहुंचे वन विभाग के दारोगा गजेंद्र सिंह राणा और वन रक्षक सुरज कुमार ने बारहसिंघा को पशु चिकित्सालय पहुंचा उसका उपचार कराया। वन विभाग की टीम के मुताबिक शायद बारहसिंघा पानी की तलाश में भटकता हुआ गांव पहुंचा होगा। वहीं, क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
समीर चौधरी।
0 Comments