कार्रवाई के डर से अपात्र ने अपना और पुत्रवधू का राशन कार्ड एसडीएम कार्यालय में कराया जमा।

कार्रवाई के डर से अपात्र ने अपना और पुत्रवधू का राशन कार्ड एसडीएम कार्यालय में कराया जमा।
देवबंद: अपात्र लोगों द्वारा राशनकार्ड का लाभ लेने पर शासन के सख्त होने का असर दिखाई देने लगा है। सोमवार को ग्रामीण ने एसडीएम कार्यालय पहुंच अपनी पत्नि और पुत्रवधु का राशन कार्ड स्वयं ही जमा करा दिया।
तहसील क्षेत्र के गांव नागल निवासी मुकेश माहेश्वरी ने सोमवार को एसडीएम दीपक कुमार के समक्ष पहुंच अपनी पत्नी और पुत्रवधु का राशन कार्ड सरेंडर किया।
बता दें कि हाल ही में डीएम अखिलेश सिंह द्वारा कहा गया था जो अपात्र लोग सरकारी राशन का लाभ ले रहे हैं या तो वह अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दे अन्यथा जांच में अपात्र पाए जाने वाले व्यक्ति से जब से वह राशन का सरकारी लाभ ले रहा तब से अब तक कि उससे रिकवरी कि जाएगी। जिसके बाद से कानूनी कार्रवाई और रिकवरी किए जाने के भय के चलते अपात्र लोग स्वयं ही अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत होकर अपने राशन कार्ड सरेंडर करने लगे हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश