एमएलसी चुनाव: राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने अपने मत का प्रयोग कर किया भाजपा की जीत का दावा, ग्राम प्रधान और सभासद भी डाल रहे वोट।
देवबंद: कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8:00 बजे से विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है, हालांकि जिले में अभी मतदान केंद्रों पर ज्यादा भीड़ नजर नहीं आ रही है लेकिन वोट डालने को लेकर वोटरो में उत्साह जरूर दिखाई दिया। उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री और देवबंद से विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करते हुए भाजपा की जीत की दावा किया।
शनिवार को उत्तर प्रदेश की 36 विधान परिषद की सीटों में से 27 पर मतदान हो रहा है जबकि 9 सीटों पर पहले ही भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं। इन सीटों पर सपा और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है, क्योंकि कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने विधानपरिषद चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। हालांकि कुछ निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटों की गिनती 12 अप्रैल को होगी।
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर सीट के लिए मंडल में 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां सख्त सुरक्षा के बंदोबस्त के बीच सुबह आठ बजे से शाम 4:00 बजे के बीच मतदान चल रहा है।
देवबंद ब्लॉक में बनाए गए मतदान केंद्र में देवबंद विधायक और राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने अपने मत का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि विधानसभा के बाद विधान परिषद में भी भाजपा बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह विकास और लोककल्याणकारी योजनाओं की जीत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ही एजेंडा विकास है, यही कारण है कि उसे जनता का इतना स्नेह और प्यार मिलता है।
इसके अलावा नगर पालिका परिषद के सभासदों, ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्य और बीडीसी सदस्य भी अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments