खनन से भरे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ट्रेक्टर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल।

खनन से भरे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ट्रेक्टर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल।
देवबंद: खनन से भरे वाहनों की गति हाइवे पर आम वाहनों के लिए चुनौती बन रही है। मंगलवार को स्टेट हाईवे-59 पर तेज गति से आ रहे खनन से भरे ट्रक की पिछे से लगी टक्कर खोई से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसमे ट्रैक्टर चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर केयर सेंटर रेफर किया गया।
कोतवाली क्षेत्र केगांव हाशिमपुरा निवासी शौकिन ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ने के कोल्हू से खोई भरकर मुजफ्फरनगर ले जा रहा था। अभी वह स्टेट हाइवे स्थित साईंधाम मंदिर के पास ही पहुंचा था कि पीछे से तेज गति से ओवर लोडिड खनन से भरे ट्रक ने पीछे से उसकी टै्रक्टर-ट्राली में टक्कर मारदी। जिसके चलते ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और चालक शौकिन घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक शौकिन को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। हालांकि इस ट्रैक्टर-चालक शौकिन की हालत बिगड़ने पर उसे हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उनके मुताबिक हादसा अचानक ट्रक के ब्रेकफेल होने की वजह से हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना की जांच उपरांत कार्रवाई करेगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश