मुकदमा दर्ज होते ही महंत बजरंगमणि ने मांगी माफी, कहा सभी महिलाओं के सम्मान करता हूं, सभी मेरी मां-बहनें।

मुकदमा दर्ज होते ही महंत बजरंगमणि ने मांगी माफी, कहा सभी महिलाओं के सम्मान करता हूं, सभी मेरी मां और बहनें।
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के खैराबाद में बड़ी संगत के महंत बजरंग मणि दास ने नव स्मुतसर के मौके पर विवादित बयान दिया था, जिस का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। अब महंत बजरंग मणि ने अपने बयान पर माफी मांगी है। महंत ने माफी मांगते हुए एक वीडियो भी जारी किया है।
अपनी माफी में महंत ने कहा कि अगर उन्होंने कुछ गलत कहा है तो उसके लिए माफी मांगते हैं, सभी महिलाओं का वह सम्मान करते हैं और सभी महिलाएं उनकी मां और बहनें हैं।
 
बता दें कि सीतापुर के खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मणि दास का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में बजरंग मणि एक समुदाय की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर रहे थे। वायरल वीडियो 2 अप्रैल का बताया जा रहा है। कहा जाता है कि उन्होंने नव स्मुतसर की पूर्व संध्या पर एक रैली के दौरान यह टिप्पणी की थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

बजरंग मणि दास के हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में वह भीड़ के सामने एक समुदाय की महिलाओं और बेटियों को उठाकर उनके साथ दुष्कर्म करने की बात कर रहे थे, इस वीडियो को किसी ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया। फिलहाल मामले की जांच एएसपी सीतापुर कर रहे हैं।
बता दें कि महंत बजरंग मणि दास काफी चर्चा में रहते हैं। वीडियो वायरल होने से पहले, बजरंग मणि दास संगत की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर भी तीखी बहस में थे। उनके पास स्थानीय नेताओं का एक बड़ा जमावड़ा है।
वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस ने कहा कि क्षेत्र के अधिकारी को जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार उचित प्रावधानों के तहत खैराबाद थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है, उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

देश