प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान का एडीएम अर्चना द्विवेदी ने लिया जायजा, अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी।

प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान का एडीएम अर्चना द्विवेदी ने लिया जायजा, अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी।
देवबंद: नगर को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ तीसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को एडीएम-ई अर्चना द्विवेदी ने देवबंद पहुंच अभियान का जायजा लिया।
शुक्रवार को एडीएम-ई अर्चना द्विवेदी के निर्देशन में प्रशासन की टीम ने नगर के अति व्यस्ततम चौराहा एमबीडी चौक पहुंची और अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सड़क तक फैलाए गए सामान को हटवाते हुए आइंदा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही फल रेहड़ी व रिक्शा आदि को खड़ा करने के लिए भायला रोड पर रेखांकन किया गया। एसडीएम दीपक कुमार व नगरपालिका ईओ डा. धीरेंद्र कुमार रॉय ने एडीएम-ई को पिछले दो दिनों में चलाए गए अतिक्रमण अभियान की जानकारी देते हुए मौके का मुआयना कराया। एडीएम ने स्थानीय अधिकारियों से कहा कि अतिक्रमण को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार, मेला इंचार्ज विकास चौधरी, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद आरिफ, नीरज गोस्वामी, सुंदरलाल, अबू तालिब मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश