मांग के बाद हज कमेटी ने 22 अप्रैल तक बढ़ाई हज आवेदन की तारीख, सऊदी सरकार ने लगाई कई पाबंदियां, 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग इस बार भी हज से रहेंगे वंचित।
नई दिल्ली/देवबंद: हज वेबसाइट को एक बार फिर से खोलने की लगातार की जा रही मांग को मानते हुए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज आवेदन से वंचित रहने वाले लोगों को एक और मौका दिया है और अब 22 अप्रैल तक हज 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। हालांकि सऊदी अरब सरकार द्वारा प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार हज कमेटी ऑफ इंडिया ने कई पाबंदियां भी लगाई है जिसके अनुसार 65 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले लोग हज की यात्रा नहीं कर पायेंगे, मालूम हो कि सऊदी अरब सरकार ने 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को हज यात्रा पर जाने पर पाबंदी लगा दी है।
हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि केवल 18 से 65 वर्ष के बीच की आयु वाले ही पुरुष या महिला हज यात्रा के लिए जा सकेंगे, ऐसे में 65 से अधिक उम्र वाले जिन लोगों ने हज यात्रा के लिए अपना आवेदन किया था, उनका आवेदन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।
देवबंद में मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद के हज काउंटर के संयोजक फ़हीम सिद्दीकी सहित कई लोग हज आवेदन के लिए वेबसाइट को एक बार फिर से खोलने और हज की ख्वाहिश रखने वालों को एक मौका और दिए जाने की मांग उठा रहे थे जिसके बाद हज कमेटी ने एक बार फिर वेबसाइट को 22 अप्रैल तक खोलने का निर्णय लिया है, अब हज पर जाने की तमन्ना रखने वाले व्यक्ति 22 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में जो लोग आवेदन नहीं कर पाये थे, ऐसे लोग 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद नामों फाइनल सूची जारी होगी।
बता दें कि सऊदी अरब सरकार ने इस वर्ष 10 लाख लोगों को हज यात्रा के लिए सऊदी अरब में प्रवेश करने का निर्णय लिया है हालांकि करीब दो लाख का कोटा रखने वाले भारत से इस वर्ष अब तक एक लाख से भी कम लोगों ने आवेदन किया है। गौरतलब है कि करोना कॉल से पहले हर साल 25 से 30 लाख लोग दुनिया भर से हज करने के लिए सऊदी अरब आते थे।
सर्कुलर में कहा गया है कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार हज यात्रियों के लिए पूर्ण टीकाकरण जरूरी होगा, साथ ही निगेटिव कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी दिखानी होगी। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते दो साल से हज यात्रा पर अरब सरकार ने रोक लगा रखी थी, इस बार हज यात्रा के लिए अरब सरकार ने अनुमति दी है।
यह लगाई नई शर्तें।
हज-2022 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल 2022 की गई है।
हज पर जाने वालों की उम्र 30 अप्रैल 2022 को 65 साल या 65 साल से कम होनी चाहिए। सऊदी सरकार द्वारा अप्रूव्ड वैक्सिन की दोनो डोज लगी होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त ऐसे आवेदकों ने फार्म भरा था जिनकी अथवा उनके हमराह जाने वाले किसी भी पुरुष अथवा महिला की आयु 65 वर्ष से अधिक की है वे अपने आवेदन में उन साथियों का नाम हटवाकर आवेदन संशोधित करा लें और चाहे तो 65 वर्ष उम्र तक के और किसी साथी का नाम बढ़वा सकते हैं । ऐसा न करने की दशा में उनका आवेदन निरस्त हो जाएगा।
समीर चौधरी।
0 Comments