बजरंग मुनि जैसे महंत पर अखिलेश यादव की चुप्पी पर खड़े हुए सवाल, सोशल मीडिया पर बोले लोग किया महंत का समर्थन करते हैं अखिलेश?

बजरंग मुनि जैसे महंत पर अखिलेश यादव की चुप्पी पर खड़े हुए सवाल, सोशल मीडिया पर बोले लोग किया महंत का समर्थन करते हैं अखिलेश?
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार ने एक बार फिर वापसी कर ली। वहीं समाजवादी पार्टी को भी अच्छे वोट मिले थे, जिसके कारण विपक्ष में मजबूत बनकर खड़ी है। लेकिन सवाल यह उठता की सपा को सबसे ज्यादा वोट मुसलमानों ने दिए, फिर भी अखिलेश यादव कहीं भी मुसलमानों के लिए अवाज नहीं उठाते दिख रहे। वैसे तो सपा की पार्टी एकसेक्युलर पार्टी फिर भी अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्मों के लिए अवाज नहीं उठा रही
हाल ही में एक मंहत ने मुस्लिम महिलाओं के लिए खुलेआम रेप की धमकी दी थी। वहीं कुछ लोगों ने गाजीपुर में मस्जिदों पर हमला किया। लेकिन अखिलेश यादव ने अपने किसी बयान में भी इन घटनाओं की निंदा नहीं की। उनकी चुप्पी से लग रहा है वह ऐसा लोगों का समर्थन कर रहे।
अब अखिलेश यादव की इस चुप्पी को लेकर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए है। मिल्लत टाइम्स के चीफ एडिर शम्स तबरेज कासमी ने सवाल करते हुए कहा कि सीतापुर में मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत के बयान।
गाजीपुर में मस्जिद पर भगवा झंडा लगाने वाले मामला और अन्य मामलों पर क्या अखिलेश यादव का कोई बयान सामने आया है। मैंने चेक किया तो नहीं मिला। आखिर क्यों? किया उनको केवल मुसलमानों का 100% परसेंट वोट चाहिए?

वहीं पत्रकार जाकिर त्यागी ने लिखा अखिलेश यादव मुस्लिमों का बिना मांगे 80% से अधिक वोट पाकर पत्रकार और शायर बन गये है,मुस्लिमों के ख़िलाफ़ अभी तो हिंसा की बात हो रही है अगर कत्लेआम भी होगा तो अखिलेश सैफई महोत्सव की तरह किसी महोत्सव को आयोजित करेंगे तो हैरानी नही होगी,अखिलेश की चुप्पी बजरंग मुनि का समर्थन कर रही है।
अखिलेश की चुप्पी पर निशाना साधते हुए पत्रकार अशरफुल हुसैन ने पूछा जानते हैं कि यूपी के मुसलमानों ने उन्हें वोट अपने हक़ व इंसाफ की आवाज़ उठाने के लिए नहीं बल्कि BJP को हराने के लिए दिया था और हमेशा इसी शर्त पर देते रहेंगे इसलिए उन्हें किसी मुद्दे में बोलने की जरूरत ही नही है। मुसलमान ये बात कब समझेंगे की अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता…
यूपी में मुसलमानों पर हो रहे जुल्म को लेकर अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल करते हुए पीस पार्टी के शादब चौहन ने लिखा-लगातार मुस्लिम महिलाओं के रेप की धमकी,उनको खत्म करने की धमकी, अजान और मीट पर पाबंदी की बकवास लगातार की जा रही है लेकिन @yadavakhilesh और उनके साथ जीते हुए 36 मुस्लिम विधायक खामोश हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि मुसलमानों में उनको वोट भाजपा से डरकर दिया आपकी आवाज उठाने के लिए नहीं।

Post a Comment

0 Comments

देश