मंगलौर रोड पर सरकारी तालाब पर कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर को प्रशासन ने किया चिन्हित, भू-माफिया घोषित कर होगी बड़ी कार्रवाई।

मंगलौर रोड पर सरकारी तालाब पर कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर को प्रशासन ने किया चिन्हित, भू-माफिया घोषित कर होगी बड़ी कार्रवाई।
देवबंद: देवबंद-मंगलौर रोड पर सरकारी तालाब की जमीन पर कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। प्रशासन कॉलोनाइजर को चिन्हित कर लिया है और उसको भूमाफिया घोषित कर के उसके खिलाफ जल्दी ही कार्रवाई करेगा।
बुधवार को एसडीएम दीपक कुमार राजस्व विभाग की टीम के साथ देवबंद मंगलौर रोड पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने सरकारी तालाब पर काटी गई कॉलोनी में हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने को जेसीबी भी बुलाई हुई थी। जैसे ही जेसीबी ने निर्माण को ध्वस्त करना आरंभ किया। वैसे ही कुछ लोग वहां पहुंचे और उन्होंने एसडीएम को बैनामे और नक्शे दिखाए थे। जिसके चलते एसडीएम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को रोक दिया। साथ ही जांच के आदेश दिए थे। 
बृहस्पतिवार को एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि इस मामले में फुरकान नामक कॉलोनाईजर को चिह्नित किया गया है। जल्द ही उसे भू-माफिया घोषित कर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बताया कि इस मामले में जो कोई भी जुड़ा मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश