उत्तराखंड में लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून, धामी सरकार की पहली कैबिनेट में फैसला।

उत्तराखंड में लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून, धामी सरकार की पहली कैबिनेट में फैसला।
देहरादून: उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का फ़ैसला किया है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि राज्य कैबिनेट की बैठक में इस पर सर्वसम्मति से फ़ैसला हुआ कि जल्द ही विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया जाएगा. पुष्कर सिंह धामी ने कहा- समान नागरिक संहिता को राज्य में लागू किया जाएगा. उत्तराखंड ऐसा करने वाला पहला राज्य होगा।
एक दिन पहले ही पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. बीजेपी ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. हालाँकि पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट हार गए थे. लेकिन पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में उनमें भरोसा जताया. बीजेपी ने 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल की थी।

Post a Comment

0 Comments

देश