एसडीएम से मेला ग्राउंड में आंबेडकर शताब्दी गेट का पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग।

एसडीएम से मेला ग्राउंड में आंबेडकर शताब्दी गेट का पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग।
देवबंद: अनुसूचित जाति के कई संगठनों के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला प्रांगण में संविधान निर्माता बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर शताब्दी द्वार का पुर्ननिर्माण कराने की मांग की है।

आंबेडकर जागरूक मंच, दलित सेना, भीम आर्मी, आंबेडकर शोध एवं मानव विकास संस्थान और भारतीय बौद्ध महासभा के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को एसडीएम दीपक कुमार से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। आंबेडकर जागरूक मंच के महामंत्री रामकरण बौद्ध के नेतृत्व में एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया कि मेला मैदान में आंबेडकर शताब्दी द्वार का निर्माण वर्ष 1991 में कराया गया था। सात साल पहले नगरपालिका ने सड़क चौड़ीकरण के दौरान आंबेडकर शताब्दी द्वार को यह कहते हुए तुड़वा दिया था कि उक्त द्वार का निर्माण सड़क चौड़ीकरण के बाद करा दिया जाएगा। लेकिन अभी तक उक्त द्वार का निर्माण नहीं कराया गया है। ज्ञापन में मेले से पूर्व द्वार का पुर्ननिर्माण करवाने की मांग की गई। 
एसडीएम ने प्रतिनिधिमंडल को शताब्दी द्वार शीघ्र बनवाए जाने का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने वालों में दलित सेना के जिलाध्यक्ष शिव कुमार, भीम आर्मी के दीपक बौद्ध, शौर्य अंबेडकर, रविकांत, अंबेडकर शोध एवं मानव विकास संस्थान के रामदास बौद्ध, भारतीय बौद्ध महासभा के मंडल महासचिव अजय बौद्ध व अधिवक्ता रजनीश कुमार शामिल रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश