क्षेत्र में खूब फल फूल रहा है सट्टे का कारोबार, बड़े घरों के युवाओं को जाल में फंसाया जा रहा है, कुछ सफेदपोश भी हैं शामिल।

क्षेत्र में खूब फल फूल रहा है सट्टे का कारोबार, बड़े घरों के युवाओं को जाल में फंसाया जा रहा है, कुछ सफेदपोश भी हैं शामिल।
देवबंद:  सट्टेबाजों ने बड़े घरों के युवाओं को अपने जाल में फंसाना शुरु कर दिया। वह उसने लाखों रुपये ऐंठ रहे हैं। जिसके चलते युवा घरों में भी चोरी कर रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। 
क्षेत्र में सट्टे का कारोबार लगातार फल फूल रहा है। पुलिस आज तक गली गली में होने वाले इस धंधे पर प्रतिबंध लगाने में नाकाम रही है। यही वजह है कि अब इस धंधे से जुड़े लोगों ने बड़े घरों के युवाओं को फंसाना शुरु कर दिया। शुरु में वह उन्हें लालच देते हैं और जाल में फंसने पर वह उनसे लाखों रुपये ऐंठ रहे हैं। सर्वजातीय एकता समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता संदीप शर्मा सहित हरिओम सिंघल, राजेश गर्ग, जसवीर मलिक आदि का कहना है कि सट्टेबाजों ने मकड़जाल बुना हुआ है। जिसमें वह बड़े घरों के युवाओं को लालच देकर फंसा रहे हैं। इस प्रकार की कई घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं। जिसमें युवा सट्टेबाजों के चंगुल में फंसकर घरों में चोरी तक कर रहे हैं। 
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। आरोप है कि इस धंधे से कुछ सफेदपोश भी जुड़े हुए हैं। वहीं, सीओ दुर्गा प्रसाद का कहना है कि मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश