दिल्ली में सैकड़ों लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाकर फरार हुए आरोपी की तलाश में देवबंद पहुंची दिल्ली पुलिस।
देवबंद: विदेश भेजने के नाम पर सैकड़ों लोगों से लाखों की ठगी करने वाले वांछित आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस देवबंद पहुंची, लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़ पाया। दिल्ली में फर्जी ट्रेवल एजेंसी चला ठगी करने वाला फरार आरोपी देवबंद क्षेत्र के सांपला गांव का बताया जाता है।
बुधवार देर शाम दिल्ली के लक्ष्मीनगर थाना क्षेत्र के एसआई विजय दत्त टीम के साथ देवबंद पहुंचे और वांछित आरोपी की तलाश की। दिल्ली से आई पुलिस टीम ने बताया कि देवबंद क्षेत्र का वांछित आरोपी सांपला गांव का रहने वाला है। उसकी तलाश में दबिश दी थी लेकिन वह हाथ नहीं आया है। बताया कि उक्त व्यक्ति राजधानी दिल्ली में फर्जी ट्रेवलिंग एजेंसी चला रहा था। उस पर सौ से अधिक लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है। एसआई विजय दत्त ने बताया कि राजस्थान के अजमेर निवासी माधव लाल ने लक्ष्मीनगर थाना में इस संबंध में दो नामजद पर मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। एक नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से 100 से अधिक पासपोर्ट मिले हैं। जबकि देवबंद क्षेत्र निवासी वांछित आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 Comments