इंटरनेशनल इस्लामिक आर्ट एग्जीबीशन में देवबंद की बेटी हफ्सा उस्मानी ने किया नगर का नाम रोशन।
देवबंद: इंटरनेशनल इस्लामिक आर्ट एग्जीबीशन में देवबंद की होनहार बेटी हफ्सा उस्मानी की केलीग्राफी और कलाकृतियों को खूब सराहा गया। इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देवबंद का मान बढ़ा है। इस उपलब्धि से हफ्सा के परिवार में खुशी का माहौल है।
वर्चुअल माध्यम से आयोजित हुई इंटरनेशनल इस्लामिक आर्ट प्रदर्शनी दुनियाभर के बीस देशों के आर्टिस्ट्स ने भाग लिया था। इसमें देवबंद की बेटी हफ्सा उस्मानी ने उक्त प्रदर्शनी में केलीग्राफी और कलाकृतियों के माध्यम से अपनी कला के जलवे बिखेरे।
हफ्सा के पिता खालिद उस्मानी ने बताया कि उनकी बेटी को बचपन से ही आर्ट विषय में बेहद रुचि रही है। इससे पूर्व उनकी बेटी हफ्सा ने वर्ष 2020 में इंडिया-जॉर्डन इंटरनेशनल अरेबिक केलीग्राफी प्रदर्शनी और गत फरवरी माह में इंडिया-ईरान इंटरनेशनल केलीग्राफी प्रदर्शनी में भी प्रतिभाग करते हुए पुरस्कार हासिल किया था।
हफ्सा की इस उपलब्धि पर प्रख्यात शायर डा. नवाज देवबंदी, जामिया तिब्बिया देवबंद के सचिव डा. अनवर सईद, डा. अख्तर सईद, डा. अहतेशामुल हक, नासिर खान, तलत उस्मानी आदि ने खुशी का इजहार करते हुए उनके उच्जवल भविष्य की कामना की है।
समीर चौधरी।
0 Comments