देवबंद: लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष अनुपम गुप्ता ने नगर के व्यापारी नेता अजय सिंघल को संगठन के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। उनके जिला उपाध्यक्ष बनने पर समर्थकों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।
लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष अनुपम गुप्ता ने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय सिंघल को संगठन का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत करने की घोषणा की है। अजय सिंघल ने कहा कि संगठन द्वारा जो विश्वास उन पर जताया गया है वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह लघु उद्योग भारती को मजबूत करने का काम करेंगे। कहा कि वह संगठन की विचारधारा को जनता में प्रसारित करने का भी हर संभव प्रयास करेंगे। उनकी नियुक्ति पर क्षेत्र के व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त किया।
समीर चौधरी।
0 Comments