एटीएस द्वारा देवबंद से गिरफ्तार संदिग्ध युवक को पांच दिन की रिमांड के बाद भेजा जेल, छानबीन के लिए इनामुल हक को कई जिलों में लेकर गई एटीएस।

एटीएस द्वारा देवबंद से गिरफ्तार संदिग्ध युवक को पांच दिन की रिमांड के बाद भेजा जेल, छानबीन के लिए इनामुल हक को कई जिलों में लेकर गई एटीएस।
देवबंद: देवबंद से 12 मार्च को यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्ध युवक इनामुल हक को 5 दिन की एटीएस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इनामुल हक ने रिमांड के दौरान एटीएस के सामने कई राज खोले हैं।
बता दें कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से कनेक्शन के आरोप में एटीएस ने 12 मार्च को देवबंद के ईदगाह रोड पर स्थित नजमी मंजिल से इनामुल हक के साथ दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया गया था हालांकि दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया जबकि इनामुल हक को संदिग्ध मानते हुए एटीएस ने छानबीन शुरू की जिसमें इनामुल हक पर कई आरोप लगे हैं जिसके बाद एटीएस ने 16 मार्च को इनामुल हक को अदालत में पेश करके 10 दिन की रिमांड मांगी थी हालांकि अदालत ने एटीएस को 5 दिन की रिमांड दी थी।
 पांच दिन की रिमांड के बाद सोमवार को इनामुल हक को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार अदालत से मिली पांच दिन का रिमांड की अवधि में झारखंड के जिला गिरडीह के थाना गवां अंतर्गत पटना गांव निवासी इनामुल हक को एटीएस मुरादाबाद, अलीगढ़, मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर सहित आठ जिलों में लेकर गई। इसके पास से बरामद हुए दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है।
देवबंद थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि इनामुल हक को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया था। 16 मार्च से 20 मार्च तक अवधि पूरी होने पर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे फिर से जेल भेज दिया गया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश