राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न, राहुल, दिव्या और रितु बने चैंपियन।
देवबंद: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिताओं के छात्र वर्ग में राहुल कुमार और छात्रा वर्ग में दिव्या धीमान व रीतू चैंपियन घोषित किए गए।
मंगलवार को वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन छात्र वर्ग की 200 मीटर दौड़ में राहुल कुमार जबकि छात्रा वर्ग में आरती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला प्रक्षेपण में शुभम प्रथम, अनमोल द्वितीय एवं सिद्धार्थ तृतीय स्थान पर रहे। छात्र वर्ग में राहुल कुमार और छात्रा वर्ग में दिव्या धीमान व रीतू को संयुक्त रूप से महाविद्यालय का चैंपियन चुना गया।
प्राचार्य डा. मोनिका सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। क्रीड़ा प्रभारी डा. गौरव बालियान ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। संचालन डा. मोहम्मद आरिफ ने किया। डा. कुसुमलता, डा. टीना, प्रो. समता तोमर, प्रो. विनित कुमार, डा. शाहनजर, राकेश कुमार, डा. अजय कुमार, विश्वास चंद शर्मा, दिलीप कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव कुमार, लोकेश शर्मा, विकास चंद शर्मा आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments