संजय डबराल को किया गया देवबंद का खंड शिक्षा अधिकारी नियुक्त।
देवबंद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संजय डबराल को खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड देवबंद नियुक्त किया गया है। उन्हें तत्काल अपनी जिम्मेदारी ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।
शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबरीश कुमार द्वारा जारी आदेश में संजय डबराल को तत्काल प्रभाव से खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड देवबंद आवंटित करते हुए आदेश दिया गया है कि संजय डबराल तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी देवबंद की जिम्मेदारी ग्रहण करें और ब्लॉक स्तर पर शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए काम करना आरंभ करें।
बता दें कि पिछले दिनों देवबंद ब्लॉक खंड शिक्षा अधिकारी बृजमोहन का हस्तांतरण बुलंदशहर में हो गया था जिसके बाद से पिछले लगभग 2 हफ्ते से नए खंड शिक्षा अधिकारी का इंतजार किया जा रहा था, शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा संजय डबराल को देवबंद का खंड शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है।
समीर चौधरी।
0 Comments