नवाब मलिक को लेकर NCP प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान, कहा मुसलमान होने की वजह से मालिक को किया जा रहा प्रताड़ित।

नवाब मलिक को लेकर NCP प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान, कहा मुसलमान होने की वजह से मालिक को किया जा रहा प्रताड़ित।
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक की गिरफ़्तारी पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पहली बड़ा बयान दिया है। शरद पवार ने शनिवार को कहा कि नवाब मलिक की गिरफ्तारी ‘‘राजनीति से प्रेरित'' है और मुसलमान होने के कारण उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जोड़ा जा रहा है। पवार ने मलिक के इस्तीफे की विपक्ष की मांग भी खारिज कर दी।
न्यूज एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक़ राकांपा प्रमुख ने कहा, ‘‘मलिक की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है. उनका नाम दाऊद इब्राहिम से इसलिए जोड़ा जा रहा है क्योंकि वह मुसलमान हैं, मलिक और उनके परिवार के सदस्यों को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है, लेकिन हम इसके खिलाफ लड़ेंगे।"
राज्य में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी द्वारा मलिक का इस्तीफा मांगे जाने के प्रश्न पर पवार ने कहा कि मलिक और केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे पर अलग-अलग मानदंड अपनाए जा रहे हैं। राणे भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं।
पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल बी. एस. कोश्यारी पर भी निशाना साधा, राज्यपाल ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल द्वारा एक वर्ष पहले उन्हें भेजे गए विधान परिषद के 12 सदस्यों के नामों को मंजूरी नहीं दी।
बता दें कि मलिक को दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश