देवबंद: नगर के एक बैंक में कार्यरत महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बैंक के ही एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
भायला गांव निवासी अनीता देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह वर्ष 2012 से बैंक में आरएम के पद पर लगातार सेवाए दे रही है। आरोप है कि बैंक में तैनात एक अधिकारी उसे दबाव में लेकर बनाए गए समूह जो चालू हालत में है की रकम को हड़़पने की गर्ज से तरह तरह से प्रताडित कर रहा है। अनीता देवी के मुताबिक उसने इस संबंध में बैंक के आला अधिकारियों को भी बताया। जिसकी जानकारी उक्त अधिकारी को हो गई। इस दौरान उस पर तरह तरह के आरोप लगा उक्त अधिकारी ने उसका ट्रांसफर मध्यप्रदेश करा दिया। अनीता ने पुलिस से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
समीर चौधरी।
0 Comments