अखिलेश यादव के आदेश के बाद सपाइयों ने वेयरहाउस पर डाला डेरा, लगातार कर रहे हैं निगरानी।

अखिलेश यादव के आदेश के बाद सपाइयों ने वेयरहाउस पर डाला डेरा, लगातार कर रहे हैं निगरानी।
सहारनपुर: वाराणसी, सोनभद्र और बरेली से शुरू हुआ ईवीएम और पोस्टल बैलट पेपर पर शक का मामला अब प्रदेश के सभी जिलों तक पहुंच गया है, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश के बाद सपाइयों ने वेयरहाउस पर डेरा डाल दिया है और लगातार निगरानी में लगे हुए हैं।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे और उस समय तक सपा कार्यकर्ता लगातार वेयरहाउस पर डेरा डाले हुए हैं। सहारनपुर के कई नेताओं के साथ देवबंद विधानसभा से सपा प्रत्याशी कार्तिकेय राणा, पूर्व राज्यमंत्री कारी राव साजिद, फहीम नंबरदार, जावेद खान, मलिक मूज़्जम और नौशाद कुरैशी सहित कई सपा नेता सहारनपुर में वेयर हाउस पर डेरा डाले हुए हैं। कल यानी 10 मार्च को मतगणना होने और परिणाम सामने आने तक अखिलेश यादव ने सपाइयों से ऐसी ही मुस्‍तैदी दिखाने का आह्वान किया है।

मंगलवार की रात लखनऊ में अचानक बुलाई प्रेस कॉफ्रेन्‍स में अखिलेश ने ईवीएम बदलने को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए। इसके साथ ही सपाइयों से कहा कि वे ईवीएम की पूरी ताकत से रखवाली करें और मतगणना स्‍थल पर बने रहकर निगरानी करते रहें। इसके बाद सपा सहित अन्‍य विपक्षी दलों के समर्थक भी मतगणना स्‍थलों पर पहुंच गए। उन्‍होंने वहीं डेरा डाल दिया और सारी रात निगरानी करते रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश