बलदेव सिंह शूटिंग रेंज के शूटरों ने सहारनपुर और शामली में झटके गोल्ड और सिल्वर मेडल।
देवबंद: जनपद शामली के लिलोन गांव में एमएमआरसी शूटिंग एकेडमी में आयोजित तीन दिवसीय चैंपियनशिप में बलदेव सिंह शूटिंग रेंज देवबंद के निशानेबाजों ने गोल्ड मेडल जीतकर नगर और एकेडमी का नाम रोशन किया है। वहीं सहारनपुर में भी एकेडमी के शूटरों ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते।
शामली लिलोन गांव में एमएमआरसी शूटिंग एकेडमी में आयोजित तीन दिवसीय चैंपियनशिप में राइफल इवेंट में अतुल, यश मलिक, अंशुल, आयशा खान, साक्षी, दीपाली और निशांत मलिक ने गोल्ड मेडल जीतकर देवबंद और बलदेव सिंह शूटिंग रेंज का नाम रोशन किया।
उधर, सहारनपुर में देवी सिंह शूटिंग एकेडमी में तीन दिवसीय प्रतियोगिता में बलदेव सिंह शूटिंग रेंज देवबंद की टीम ने पिस्टल इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते। प्रतियोगिता में अभय राणा, आर्यन, लक्ष्मण धीमान, सोनिया, अंशुल, आयुष, गुरप्रीत, मणिकांत, यशू राणा, आशुतोष, वंश और सार्थक आदि ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीतकर एकेडमी और देवबंद का नाम रोशन किया।
शामली और सहारनपुर में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले एकेडमी के निशानेबाजों को एकेडमी के चेयरमैन पदम मलिक ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments