अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस ने अभियान चला कर 34 दुकानदारों के काटे चालान, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप।

अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस ने अभियान चला कर 34 दुकानदारों के काटे चालान, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप।
देवबंद: नगर को अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने भायला रोड पर अभियान चलाकर सड़क पर किए अतिक्रमण को हटवाया। साथ ही 34 दुकानदारों के चालान भी काटे। पुुलिस की कार्रवाई अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
बुधवार को भायला पुलिस चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने टीम के साथ भायला तिराहा, घास मंडी, रेती चौक से एमबीडी तक अभियान चलाकर सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटावाय। इस दौरान पुलिस ने अतिक्रमण करने वाले करीब 34 दुकानदारों के चालान भी काटे हैं। साथ ही उन्हें आईंदा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। बता दें कि वर्तमान में नगर में अतिक्रमण की समस्या विकराल होती जा रही है। 
मेन बाजार, मीना बाजार, सब्जी मंडी, रेलवे रोड, दारुल उलूम चौक, मजनूवाला और शास्त्री चौक, शाहजीलाल सहित अन्य स्थानों पर अतिक्रमण से लोग हर दिन परेशान रहते हैं। समाजसेवी दिलशाद चार्ली का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि वह गंभीरता के साथ नगर को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम करे। ताकि लोगों को वर्षों से चली आ रही इस समस्या से निजात मिल सके। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश