मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन युवक गंभीर रूप से घायल।

मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन युवक गंभीर रूप से घायल।
देवबंद: चंदेना कोली गांव में अकारण गाली गलौज को लेकर युवकों के बीच हुए विवाद में तीन युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। 
चंदेना कोली गांव निवासी ठाकर ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसका पौत्र गौरव गांव निवासी सुमित और शिवम के साथ मजदूरी पर जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान रास्ते में खड़े गांव के तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया तथा अकारण गाली गलौज करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने हाथों में लिए डंडों से उन पर हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गए। इतना ही नहीं जब शोर की आवाज सुनकर शिवम की मां बीच बचाव को आई तो उक्त लोगों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। ठाकर ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश