यूक्रेन में फंसी देवबंद की बेटियां अंजली और रीति सकुशल अपने घरों को पहुंची, छात्र राशिद के परिवार को बेटे का इंतजार।

यूक्रेन में फंसी देवबंद की बेटियां अंजली और रीति सकुशल अपने घरों को पहुंची, छात्र राशिद के परिवार को बेटे का इंतजार।
देवबंद: रूस और यूक्रेन के युद्ध में बार्डर पर तीन दिनों से फंसी एमबीबीएस की छात्रा अंजली और रीति शुक्रवार देर शाम अपने-अपने घर पहुंच गई। हालांकि अभी भी देवबंद निवासी छात्र राशिद की फ्लाईट में नंबर न आने के चलते हंगरी के शेल्टर हाउस में रुका हुआ है।

गांव पनियाली कासिमपुर निवासी यूक्रेन में एमबीबीएस की छात्रा अंजली शुक्रवार देर शाम अपने पिता के साथ गांव पहुंच गई। उनके पिता उन्हें दिल्ली लेने के लिए पहुंच गए थे। हालांकि अंजली की फ्लाईट रोमानिया से दिल्ली में सुबह साढ़े 11 बजे पहुंच गई थी। औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद वह दो बजे दिल्ली से चल कर शाम मेरठ पहुंचे। जहां अंजली की बुआ उसकी प्रतिक्षा कर रही थी। बुआ से मुलाकात के बाद अंजली अपनी परिजनों के साथ गांव कासिमपुर पनियाली के लिए चलदी।
वहीं गांव भायला निवासी रीति की फ्लाईट भी पोलैंड से शुक्रवार को दिल्ली पहुंची। ओर उन्हें लेने के लिए उनके पिता एवं भाई दिल्ली गए थे। रीति के पिता गंगा सिंह ने बताया कि पुत्री को लेकर देवबंद के लिए चल दिए हैं और शीघ्र ही देवबंद पहुंच जाएगें। हालांकि अभी हंगरी के शेल्टर हाउस में फ्लाईट का इंतजार कर रहे गांव सांपला खत्री के निवासी राशिद के पिता साजिद ने बताया कि अभी उनके पुत्र को फ्लाईट एलॉट नहीं हुई है। उनके मुताबिक पुत्र से बात हुई थी ओर शुक्रवार देर रात संभंवत उसे फ्लाईट मिल जाए।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश